रात को ठंड घरों के पंखे हो गए बंद

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बीच तापमान बढ़ा होने के बावजूद मौसम स्मूथ और सामान्य बना हुआ है. दिन में सूरज की तपिश से गर्मी का अहसास भी बरकरार है. सुबह और रात में हल्की सी ठंड है. जिसे गुलाबी ठंड की उपमा दी गई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक रविवार को दिन में आसमान साफ रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह औसत न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक रहा. आईएमडी के मुताबिक रविवार का अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.
यूपी बिहार में का बा?
उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम साफ रहेगा. बारिश के आसार नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज घड़ी-घड़ी बदल रहा है. कभी धूप तो कभी हल्की ठंड लोगों को महसूस हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पहाड़ों पर पहुंचेगा, जिससे दिल्ली समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में बढ़ रहे तापमान पर रोक लगेगी. ये संकेत है कि बस चंद दिनों की बात है, घनघोर गर्मी के बाद प्रचंड ठंड का आरंभ होने जा रहा है. यानी ‘दिल्ली की सर्दी’ को लेकर बॉलीवुड मूवी के गाने के जो बोल है, वो एकदम सही साबित होने जा रहे हैं.
हवा का हाल
राष्ट्रीय राजधानी में अनुकूल हवाओं के कारण शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ, हालांकि अब भी एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 5 बजे इतना दर्ज हुआ. शनिवार को हवा की हालत सुबह 9 बजे AQI 227 दर्ज हुई. शुक्रवार सुबह 9 बजे 281 और शाम 4 बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 270 दर्ज हुआ. राजधानी में यह लगातार दूसरा दिन था जब एक्यूआई में सुधार हुआ है. जबकि पिछले चार दिनों तक AQI ‘बेहद खराब’ रहा था. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.
सुबह तड़के और देर शाम को बुजुर्गों को ठंड महसूस होने लगी है. मौसम में ये बदलाव वहां पर ज्यादा महसूस किया जा रहा है, जहां हवाएं तेज रफ्तार से चलती है. हवाओं की स्पीड से मौसम सर्द हो जाता है. घरों के पंखे बंद हो जाते हैं. इसके बावजूद दिन में गर्मी इसलिए महसूस होती है. क्योंकि सूरज के ‘ताप’ की वजह से अधिकतम तापमान कहीं-कहीं 37 डिग्री तक चला जाता है.