छह प्रतिशत बढ़कर 178 करोड़ रुपये का प्रॉफ‍िट

अडानी ग्रुप : अडानी ग्रुप की तीन कंपन‍ियों ने गुरुवार को दूसरी त‍िमाही के पर‍िणाम जारी क‍िये. कंपन‍ियों की तरफ से जारी नतीजों में अदाणी टोटल गैस का मुनाफा 6 प्रत‍िशत बढ़ गया. अडानी विल्मर के प्रॉफ‍िट में दोगुने से भी ज्‍यादा की बढ़ोतरी देखी गई. इसके अलावा एसीसी को 200 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. इन खबरों के बाद कंपन‍ियों के शेयर में तेजी देखी गई. अब देखना यह होगा क‍ि ग‍िरते बाजार के बीच क्‍या शुक्रवार को भी यह तेजी बरकरार रहती है.

छह प्रतिशत बढ़कर 178 करोड़ रुपये का प्रॉफ‍िट
अडानी ग्रुप और फ्रांस की पावर सेक्‍टर की दिग्गज कंपनी टोटल एनर्जीज के ज्‍वाइंट वेंचर (JV) अडानी टोटल गैस लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू जुलाई-सितंबर तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 178 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 168 करोड़ रुपये रहा था. प्रॉफ‍िट बढ़ने का कारण सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस (PNG) की आपूर्ति में अच्छी वृद्धि से गैस की कीमतों में कटौती से हुआ लाभ रही.

ऑपरेशनल इनकम 12 प्रतिशत बढ़कर 1315 करोड़
समीक्षाधीन अवधि में ज्‍यादा बिक्री से कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 12 प्रतिशत बढ़कर 1,315 करोड़ रुपये हो गई. एटीजीएल के सीईओ सुरेश पी. मंगलानी ने कहा, ‘अब हम पाइप के जरिये निर्बाध रूप से नौ लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सेवाएं देते हैं. हमने परिवहन खंड के लिए अपना पहला एलएनजी स्टेशन शुरू कर दिया है.’ कंपनी का शेयर एक द‍िन पहले गुरुवार को करीब 8 प्रत‍िशत की तेजी के साथ 755.25 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52 हफ्ते का हाई 1,259.90 रुपये है.

घाटे से प्रॉफ‍िट में आई अडानी विल्मर
दूसरी तरफ अडानी विल्मर ल‍िम‍िटेड का इंटीग्रेडेट प्रॉफ‍िट चालू वित्त वर्ष की सितंबर में खत्‍म हुई तिमाही में 311.02 करोड़ का रहा. मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का फायदा बढ़ा है. वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 130.73 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. अडानी ग्रुप और सिंगापुर की विल्मर की जेवी कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 14,565.30 करोड़ रुपये रही. कंपनी के शेयर में करीब 7 प्रत‍िशत की तेजी देखी गई और यह 340.30 रुपये पर बंद हुआ.

एसीसी लिमिटेड को भी फायदा
इसके अलावा सीमेंट उत्पादक कंपनी एसीसी लिमिटेड ने दूसरी तिमाही में 199.7 करोड़ रुपये का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफ‍िट कमाया है. एसीसी लिमिटेड ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 387.88 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ‍िट कमाया था. आलोच्य तिमाही में एसीसी का परिचालन राजस्व 4,613.52 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,434.73 करोड़ रुपये था. यह उसका पिछले पांच साल में सबसे अधिक राजस्व है. पिछली तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 4,452.73 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,127.11 करोड़ रुपये था. कंपनी का शेयर 8 रुपये की तेजी के साथ 2265.60 रुपये पर बंद हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button