अब सालभर दबाकर चलाएं इंटरनेट !
मुकेश अम्बानी रिलायंस जिओ : कंपनी ने ये ऑफर्स अपनी 8वीं सालगिरह के मौके पर लाए हैं. अगर आप Jio यूजर हैं और 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच आप रिचार्ज करते हैं, तो आपको 700 रुपए का फायदा मिलेगा.
जिओ 8th एनिवर्सरी ऑफर : रिलायंस जियो ने अपने मोबाइल यूजर्स के लिए कुछ खास ऑफर्स लाए हैं. कंपनी ने ये ऑफर्स अपनी 8वीं सालगिरह के मौके पर लाए हैं. ये ऑफर्स कुछ दिनों के लिए ही हैं और कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स पर ही मिलेंगे. अगर आप Jio यूजर हैं और 5 सितंबर से 10 सितंबर के बीच आप रिचार्ज करते हैं, तो आपको 700 रुपए का फायदा मिलेगा. यह ऑफर सिर्फ 899 रुपए और 999 रुपए वाले तीन महीने के प्लान और 3599 रुपए वाले एक साल के प्लान पर ही मिलेगा. आइए जानते हैं डिटेल में….
जिओ एनिवर्सरी ऑफर
जो यूजर्स चुनिंदा प्लान से रिचार्ज करेंगे, उन्हें 700 रुपए का फायदा मिलेगा. इसमें 10 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और 28 दिन के लिए 10GB डेटा मिलेगा, जिसकी कीमत 175 रुपए है. इसके अलावा, Jio यूजर्स को 3 महीने के लिए ज़ोमाटो का गोल्ड मेंबरशिप भी मिलेगा, बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. साथ ही, आजिओ पर 2999 रुपए से ज्यादा का सामान खरीदने पर 500 रुपए का वाउचर भी मिलेगा.
जिओ 899 रुपए रिचार्ज प्लान
यह प्लान 899 रुपए का है और 3 महीने तक चलता है. इसमें अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS मिलते हैं. इसमें रोजाना 2GB डेटा भी मिलता है, जो 3 महीने तक चलेगा. इस प्लान से आपको 20GB एक्स्ट्रा डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा.
जिओ 999 रुपए रिचार्ज प्लान
Jio का 999 रुपए वाला प्लान 98 दिन तक चलता है. इसमें अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS मिलते हैं. इसमें रोजाना 2GB डेटा भी मिलता है, जो 98 दिन तक चलेगा. इस प्लान से आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा.
जिओ 3,599 रुपए रिचार्ज प्लान
जिओ का 3,599 रुपए वाला प्लान 356 दिन तक चलता है. इसमें अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं. इसमें रोजाना 2.5GB डेटा भी मिलता है, जो 356 दिन तक चलेगा. इस प्लान से आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा.