डॉक्टरों की मांग अपराधियों को कड़ी सजा मिले

कोलकाता :कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में देशव्यापी हड़ताल आज भी जारी है। डॉक्टर्स ने हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। इधर सीएम ममता बनर्जी ने कहा पुलिस ने रविवार तक मामला नहीं सुलझाया तो CBI को केस ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस घटना से देश भर के डॉक्टरों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं, मरीज व तीमारदार परेशान हो रहे हैं। डॉक्टरों के इस विरोध प्रदर्शन से दिल्ली, यूपी, एमपी और महाराष्ट्र में इलाज से जुड़ी सुविधाएं प्रभावित हैं।

ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में देशव्यापी हड़ताल

सीबीआई को सौंपा जा सकता है मामला
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “…सीएम ममता बनर्जी ‘राज धर्म’ का पालन कर रही हैं। दीदी बंगाल की मां की तरह काम कर रही हैं। इस घटना से वह भी बेहद दुखीहैंसीपीआई(एम) के शासन में ऐसी घटनाएं होती रहती थीं…बीजेपी के शासन में उन्नाव, हाथरस, प्रयागराज, गुजरात, बिलकिस, एमपी, मणिपुर ये सब एक के बाद एक हुआ। बंगाल में ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन हुआ। यह एक सामाजिक अपराध है। सीएम ने पहले दिन कहा था कि जरूरत पड़ने पर मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा…पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह भी कहा कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा और वे उसे फांसी की सजा दिलाने की कोशिश करेंगे…ममता बनर्जी ने पुलिस को रविवार तक का समय दिया है…अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है, तो मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।”
महाराष्ट्र में भी दिखेगा हड़ताल का असर
महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो रहा है। केंद्रीय एमएआरडी (महाराष्ट्र स्टेट एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स) ने एक बयान में कहा, ”मंगलवार से पूरे महाराष्ट्र के अस्पतालों में सभी वैकल्पिक सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। साथ ही सभी आपातकालीन सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी। ”

यूपी के किन अस्पतालों में हड़ताल?
उत्तर प्रदेश में बीते सोमवार से 4 हजार रेजिडेंट डॉक्‍टर हड़ताल पर हैं। लखनऊ‍ के एसजीपीजीआई, लोहिया संस्‍थान और केजीएमयू समेत अन्य शहरों के अस्पतालों में भी डॉक्टरों की हड़ताल देखने को मिली। ये हड़ताल आगे भी जारी रहने की संभावना है।

दिल्ली के इन हॉस्पिटल्स में हड़ताल
एम्स दिल्ली, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, आरएमएल अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, जीटीबी, आईएचबीएएस, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज और राष्ट्रीय टीबी एवं श्वसन रोग संस्थान अस्पताल में हड़ताल जारी है। यह हड़ताल बीते दिन सुबह 9 बजे शुरू है। इससे आने वाले मरीजों का खासा परेशानी उठानी पड़ रही है।

आईएमए ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। आईएमए ने पश्चिम बंगाल सरकार से ये मांगें की हैं-

1. मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले।
2. अपराध को संभव बनाने वाली परिस्थितियों की विस्तृत जांच हो।
3. कार्यस्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
एमपी में डॉक्टरों का हड़ताल आज से शुरू
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एम्स के डॉक्टर और शासकीय मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर्स ने आज 13 अगस्त से हड़ताल शुरू कर दी है। इसके कारण ओपीडी ओटी वार्ड ड्यूटी, लेब सर्विसेज ओर क्लासेस अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद रहेंगे। वहीं, मरीजों के लिए सिर्फ इमरजेंसी सुविधा चालू रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button