बांग्लादेश में तनाव , भारत से बांग्लादेश जाने वाली सारी ट्रेनें कैंसिल
आरक्षण विवाद मामले में बांग्लादेश में हिंसा इतनी भड़की की शेख हसीना को प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी, उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा. बांग्लादेश में हिंसा की आग पूरे देश में भड़क गई है.

बांग्लादेश में हिंसा : आरक्षण विवाद मामले में बांग्लादेश में हिंसा इतनी भड़की की शेख हसीना को प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी, उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा. बांग्लादेश में हिंसा की आग पूरे देश में भड़क गई है. हिंसा को देखते हुए भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनों और विमान सेवाओं को रोक दिया गया है.
रेलवे ने कैंसिल की सारी रेल सेवाएं
बांग्लादेश तनाव के चलते रेलवे ने भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली सभी रेल सेवाओं को बंद कर दिया है. इसमें कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस, ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस समेत सभी रेल सेवाओं को तत्काल रोकने का फैसला किया गया है. यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते रेलवे से ट्रेन सेवाओं को बंद करने का फैसला किया. पड़ोसी देश में भड़की हिंसा के चलते ट्रेन सेवाओं का बाधित रखने का फैसला किया गया हालाकिं लोगों को बिना फाइन टिकट कैंसिलेशन की सुविधा दी गई है.
भारत-बांग्लादेश के बीच चलती है कौन-कौन सी ट्रेन
ट्रेन संख्या | ट्रेन का नाम |
13109/13110
|
कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस |
13107/13108
|
कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस |
13129/13130
|
कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस |
13131/13132
|
ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका, मिताली एक्सप्रेस |
भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेनों का बहुत पुराना है. साल 1972 में दोनों देशों के बीच मैत्री एक्सप्रेस की शुरुआत हुई. वहीं बंधन एक्सप्रेस को इसके बाद शुरू किया गया, ताकि दोनों देशों के बीच आवाजाही को सुविधाजनक बनाया जा सके. हाल ही में भारत-बांग्लादेश के बीच मिताली एक्सप्रेस की शुरुआत की गई. रेल के अलावा भारत और बांग्लादेश के बीच एयर इंडिया ने अपनी सारी विमान सेवाओं भी बंद कर दी है. यात्रियों को किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. लोगों को बिना पेनेल्टी टिकट कैंसिलेशन और अगली तारीख की टिकट बुक करने की सुविधा दी जा रही है.