इजराइल ईरान न्यूज़ : दुनिया में किस दिन से शुरू होगा WW-3?
दुनिया को जिस चीज का डर था, आखिरकार वह सच होने की आशंका बढ़ती जा रही है. इजरायल- ईरान के बीच युद्ध भड़कने से तीसरे विश्व युद्ध की चर्चा तेज हो गई है. 'भारतीय नास्त्रेदमस' ने तो इस युद्ध के शुरू होने की तारीख तक बता दी है.
कौन हैं भारतीय नास्त्रेदमस: ईरान में आतंकी संगठन हमास के मुखिया इस्माइल हानिया की मौत के बाद से मिडिल ईस्ट के देशों में जबरदस्त तनाव बना हुआ है. ईरान और हमास ने इस हमले का जिम्मेदार इजरायल को ठहराकर जवाब देने का ऐलान किया है. उनके साथ लेबनान में सक्रिय आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह और यमन के हूती आतंकी भी आ गए हैं. ऐसे में आगे क्या होना जा रहा है, इसके बारे में कोई भी निश्चित रूप से कुछ कहने की स्थिति में नहीं है. इसी बीच भारतीय नास्त्रेदमस के रूप में चर्चित एक प्रसिद्ध ज्योतिषी ने ऐसी भविष्यवाणी कर दी है, जिससे दहशत भारी होने लगी है.
इजरायल- ईरान की भिडंत से होगी शुरुआत
अपने आपको ‘भारतीय नास्त्रेदमस’ कहने वाले ज्योतिषी कुशल कुमार ने कहा कि दुनिया इन दिनों उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है. इजरायल और हमास के बीच शुरू हुआ युद्ध अब ईरान तक फैल गया है. उन्होंने दावा किया कि इस्माइल हानिया की मौत के बाद अब दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने जा रहा है. यह विश्व युद्ध 5 अगस्त यानी सोमवार से शुरू होगा और इसमें दुनिया दो पालों में बंटकर रह जाएगी. इसमें लाखों लोगों की जान जा सकती है और लाखों करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होगा.
ये भविष्यवाणी हो चुकी हैं सच
बकौल कुशल कुमार, वे इससे पहले रूस- यूक्रेन युद्ध और इजरायल- हमास युद्ध की भविष्यवाणी कर चुके हैं, जो सटीक साबित हुई हैं. लिहाजा इस बार भी उनकी भविष्यवाणी सटीक बैठेगी. अब उनका दावा कितना सही है, ये तो वक्त बताएगा. लेकिन वे इससे पहले भी दो बार वर्ल्ड वार शुरू होने की तारीख का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने इसी साल भविष्यवाणी की थी कि 18 जून 2024 से तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा. लेकिन उस तारीख पर कुछ नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने 28 जुलाई की तारीख दी लेकिन तब भी कुछ नहीं हुआ. अब उन्होंने 5 अगस्त की नई तारीख बताई है. देखना होगा कि 5 अगस्त को क्या होता है.
कौन हैं भारतीय नास्त्रेदमस?
अब आपको कुशल कुमार के प्रोफाइल के बारे में विस्तार से बताते हैं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, कुशल कुमार हरियाणा के पंचकूला में रहते हैं. वे एक एक वैदिक ज्योतिष लेखक हैं और उनके लेख कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क की कई ज्योतिष पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं. वे वैश्विक मामलों, बिजनेस, मौसम, राजनीति और अर्थव्यवस्था पर भी भविष्यवाणी करते रहे हैं. वे लोगों के जन्म विवरण के आधार पर उनका मार्गदर्शन भी करते हैं.