“आनंदी” – अविका गौर ने शेयर किया बालिका वधु का 16 साल पुराना प्रोमो

अविका गौर ने शेयर किया बालिका वधु का 16 साल पुराना प्रोमो, आनंदी की क्यूटनेस देख फैंस कहेंगे- वक्त कितना गुजर गयाबालिका वधू की छोटी आनंदी से फेमस हुईं एक्ट्रेस अविका गौर ने दो वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उनके बचपन के दिनों की झलक देखने को मिली है.
टीवी की आनंदी यानी एक्ट्रेस अविका गौर ब्लडी इश्क में नजर आने वाली हैं, जो कि डरावनी घटनाओं, रोमांचक मोड़ और आपकी आत्मा को कंपा देने वाली एक दिलचस्प कहानी डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी. इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसके चलते वह काफी चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम फैमिली के साथ अपने दो पुराने वीडियो फैंस के साथ शेयर किए हैं, जिसमें एक में वह रियलिटी शो में डांस करती हुई नजर आ रही हैं तो दूसरी में बालिका वधू का प्रोमो है.
अविका गौर ने इंस्टाग्राम पर कॉमेडियन सलोनी दैनी का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को टैग करते हुए लिखा, देखा अविका गौर मुझे क्या मिला. वीडियो में रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर के सामने दोनों एक्ट्रेसेस दिल बोले हडिप्पा गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
दूसरी स्टोरी में एक्ट्रेस ने बालिका वधू का प्रोमो शेयर किया है, जो 16 साल पुराना है. इसमें छोटी आनंदी यानी अविका गौर नजर आ रही हैं. वीडियो को देख फैंस जरुर पुराने दिनों को याद करते हुए नजर आएंगे.
बता दें, अविका गौर ने बालिका वधू से अपने एक्टिंग करियर से शुरूआत की थी. इसके बाद वह ससुराल सिमर का जैसे टीवी सीरियल में भी नजर आईं औऱ अपनी पहचान कायम की. वहीं अब वह हॉरर फिल्मों के मास्टर विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित और महेश भट्ट द्वारा निर्मित ब्लडी इश्क में लीड रोल में नजर आई थीं, जो कि डिज़्नी + हॉटस्टार पर 26 जुलाई 2024 को रिलीज होने वाली है.