सुनक के पार्टी की करारी हार

यूक्रे आम चुनाव : यूक्रे आम चुनाव के लिए गुरुवार को डाले गए वोटों की गिनती जा रही है. एग्जिट पोल के अनुसार, लेबर पार्टी भारी जीत हासिल करने जा रही है. इसका मतलब है कि कीर स्टारमर नए प्रधानमंत्री बनेंगे. लेबर को 410 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है, जबकि कंजरवेटिव को 131 सीटें मिलेंगी. जानते हैं क्या नवीनतम स्थिति:

650 में से अब तक लेबर पार्टी जीत 322 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े 170 को पीछे छोड़ दिया है. वहीं कंजर्वेटिव ने अब तक सिर्फ 68 सीट जीती हैं जबकि उसे 163 सीटों का नुकसान है. लिबरल डेमोक्रेट्स के खाते में 43 सीट आई हैं.
सोशल मीडिया पर, स्टारमर ने ‘हमारे लिए वोट करने वाले और हमारी बदली हुई लेबर पार्टी पर भरोसा करने वाले सभी लोगों’ का शुक्रिया अदा किया.
‘कुछ कंजर्वेटिव के लिए आईन में खुद को देखने का समय’
डेहेना डेविसन का कहना है कि 14 साल तक सत्ता में रहने के बाद किसी सरकार का आम चुनाव जीतना “असामान्य” होगा. डेविसन 2019 में काउंटी डरहम की पहली टोरी सांसद चुनी गई थीं. वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रही हैं.

पूर्व सांसद का कहना है कि उनकी पार्टी की ‘सबसे बड़ी गलती’ ‘सत्ता में रहने की बहुत ज़्यादा आदत हो जाना’ थी. वह कहती हैं कि कुछ कंजर्वेटिव सदस्यों को ‘आईने में खुद को गहराई से देखने’ और ‘ज़िम्मेदारी का एक स्तर स्वीकार करने’ की ज़रूरत हैय

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button